Weapons की रेस में Putin का बड़ा धमाका, रूस ने किया Nuclear Torpedo का सफल परीक्षण
Updated Jan 17, 2023, 01:03 PM IST
रूस यूक्रेन में जंग के बीच पुतिन हथियारों की रेस में आगे निलकते दिख रहे हैं। रूस ने Poseidon परमाणु सक्षम सुपर टॉरपीडो (Nuclear Torpedo) का पहला सेट तैयार किया है, जिसे बेलगोरोड परमाणु पनडुब्बी पर तैनात करने के लिए विकसित किया जा रहा है।