West Bengal से Bangladesh तक 'Sitran Cyclone' की दहशत, 100 की रफ़्तार से आ रही हवाई मुसीबत

Sitran Cyclone Latest Update Live: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तमाम इलाकों और पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) के लोगों पर सितरंग तुफान (Sitrang Cyclone) भारी पड़ सकती है। सितरंग नाम का चक्रवात तेजी से तट की तरफ बढ़ रहा है। अनुमन है कि सितरंग की वजह से 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा तेज हवाएं चलेंगी और जमकर बारिश होगी। इसका सबसे ज्यादा असर सुंदरबन और पूर्वी मिदनापुर के तटीय इलाकों पर पड़ने के आसार हैं। #sitrangcyclone #westbengal #bangladesh #timesnownavbharat #hindinews

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited