West Bengal में हुई हिंसा पर रिपोर्टिंग के दौरान Times Now Navbharat के एक रिपोर्टर पर हमला हो गया। हमले में रिपोर्टर लहूलुहान हो गया है। इसपर जब 'Navbharat' ने TMC नेताओं से बात की तो TMC नेता मामले को गंभीरता से लेने की जगह राजनीति करने लगे। सुनिए क्या कहा ?