Breaking news | West Bengal Election Violence को लेकर केंद्र सरकार एक्शन में आ गया है। गृह मंत्रालय ने Mamata Banerjee सरकार से घटनाओं पर रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि हिंसा के दौरान 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं BJP ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। वहीं राज्यपाल में हिंसा का ठिकरा प्रशासन पर फोड़ा। गौरतलब है कि Bengal Election Commission को BJP ने अदालत ही अवमानना का नोटिस भेजा है। साथ ही कोर्ट की दरवाजा खटखटाएगी बीजेपी। हिंसा में होने वाले हथियार की जांच के लिए NIA से जांच की मांग की है।