आसमान में G20 का परचम, विंग कमांडर गजानंद यादव ने खास अंदाज में किया मेहमानों का खास स्वागत
Updated Sep 8, 2023, 09:12 AM IST
वायु सेना स्टेशन मध द्वीप पर तैनात विंग कमांडर गजानंद यादव ने खास अंजाद में जी-20 समिट का जश्न मनाया। उन्होंने वायु सेना स्टेशन फलोदी में 10 हजार फीट की ऊंचाई से स्काईडाइविंग की और जी-20 का झंडा फहराया।