Wrestlers और Sports Minister Anurag Thakur की बैठक खत्म, 15 जून तक कोई आंदोलन नहीं होगा

Bajrang Punia के नेतृत्व में Top Wrestlers और Sports Minister Anurag Thakur के बीच बुधवार को उनके आवास पर हुई बैठक खत्म हुई। पहलवान 15 जून तक पुलिस की जांच पूरी होने तक अपना विरोध वापस लेने के लिए तैयार हुए हैं। WFI Chief Brij Bhushan Sharan Singh के खिलाफ इस साल जनवरी से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से सरकार की ये अहम मीटिंग रही।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited