Yogi के 'नेशनल-इंटरनेशनल' दुश्मन एक साथ !
Al-Qaeda Threat After Atique-Ashraf shootout: माफिया Atique-Ashraf के शूटआउट के बाद से शुरु हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं अब इस मामले में आतंकी संगठन की भी एंट्री हो गई है। अल-कायदा (Al Qaeda) ने अतीक की हत्याकांड का बदला लेने की धमकी दी है। बता दें हमालावरों ने हत्याकांड के बाद 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे। इससे Muslim चरमपंथियों में खासी नाराजगी है। वहीं इस धमकी को मुस्लिम चरमपंथियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited