YouTuber Elvish Yadav पर नोएडा में सांप के जहर और रेव पार्टियों के लिए मामला दर्ज किया गया, आरोपी फरार

यूट्यूबर,और बिग बॉस ओटीटी2 विजेता एल्विश यादव और उनके पांच सहयोगियों पर 20 मिलीलीटर सांप का जहर, 9 जहरीले सांप बरामद होने के बाद मामला दर्ज किया गया था, जिनका इस्तेमाल उन्होंने रेव पार्टियों के दौरान किया था। नोएडा पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, उनके कब्जे से 5 कोबरा, 1 अजगर और 1 दोमुंहा सांप, एक रैट स्नेक बरामद किया गया। रेव पार्टी में सांप का जहर मिलाने की शिकायत बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ ने दर्ज कराई थी, जो काफी समय से एल्विश यादव के खिलाफ मामला चला रहा था।