Zahida Khan के पति को चुनावी प्रचार करना पड़ा भारी, गुस्साए लोगों ने जमकर की नारेबाजी
Updated Oct 21, 2023, 07:45 AM IST
Rajasthan में चुनाव करीब हैं। इस दौरान Zahida Khan के पति जलीस खान भरतपुर में चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। इस बीच एक शख्स नारेबाजी करते हुए जलीस खान की गाड़ी पर चड़ जाता है।