भगोड़े जाकिर नाइक (Zakir Naik) को Islam पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था। जहां Zakir ने अपनी स्पीच के दौरान India के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है। इस्लाम के ऊपर स्पीच देने के दौरान बड़े ही चतुराई से भारत और मोदी सरकार पर हमला बोला। जिसके बाद से सवाल उठने लगे है कि आखिर आमंत्रण मिला क्यों ? देखिए पूरी खबर Times Now Navbharat पर...