Zaporizhzhia पर कब्जे की तैयारी में जुटा रूस, Nuclear Plant से Russia को पावर सप्लाई की योजना

Russia-Ukraine War को 11 महीने खत्म होने को हैं। यूक्रेन की जो मजबूती पिछले साल थी वो अब लड़खड़ाने लगी है। वहीं रूस अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। इस दौरान खबर आई है कि रूस जेपोरिजिया पर पूरी तरह कब्जे की तैयारी में है। बता दें रूस का Nuclear plant इस्तेमाल करने का प्लान है। वहीं प्लांट से रूस को पावर सप्लाई करने की योजना है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited