Zelensky पर Elon Musk ने फोड़ा नया बम, इंटरनेट के लिए Ukraine को चुकानी होगी भारी कीमत ? | Ukraine War

पहले से ही जंग में घिरे Ukraine को अब एक और बड़ा झटका लगने वाला है, और ये झटका जंग में अहम भूमिका निभाने वाली टेक्नोलॉजी स्पेस X (Space X) के मालिक Elon Musk देने वाले हैं। जानकारी के अनुसार यूक्रेन को अब ये टेक्नोलॉजी फ्री में नहीं मिलेगी और इंटरनेट के लिए उसे अब भारी कीमत चुकानी होगी। जोकि उसकी मौजूदा अर्थव्यवस्था के लिए मुमकिन नहीं है| #russiaukrainewar #spaceX #elonmusk #hindinews #timesnownavbharat