शनिवार देर रात माफिया Atique Ahmed और Ashraf की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें की घटनास्थल पर ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच भी लिया था, साथ ही साथ हथियार (Zigana Pistol) को भी बरामद किया। आपको बता दें कि ये कोई आम पिस्तौल नहीं, Turkey में बना खास हथियार है, जिसे भारत में अवैध तरीके से लाया जाता है।