भारत की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्ला की लव स्टोरी अब सुर्खियां बन रही है। सीमा हैदर की तरह ही ऑनलाइन मिले प्यार को हासिल करने के लिए अंजू पाकिस्तान पहुंच गई। उसे यहां के खैबर पख्तूनख्वां के रहले वाले नसरुल्ला से प्यार हो गया था। नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर का रहने वाला है। हालांकि कहा ये जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार अब इस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें की 35 साल की अंजू और 29 साल के नसरुल्ला के बीच चार साल पहले फेसबुक पर लवस्टोरी की शुरुआत हुई थी। अंजू शादीशुदा है और इसके बाद भी नई दिल्ली से अपने प्रेमी से मिलने के लिए सीधा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंच गई थी।