विदेशों में ढेर हो रहे भारत के दुश्मन, एक के बाद एक आतंकियों का अंत!

Canada में Khalistani आतंकी Hardeep Singh Nijjar की हत्‍या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि Pakistan में लश्‍कर ए तैयबा के आतंकी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. विदेशी जमीन पर भारत के एक के बाद एक दुश्मन ढेर हो रहे हैं.फिलहाल इनकी संख्या 16 तक पहुंच चुकी है.