बीते दिन यानी 2 अक्टूबर को Bihar में Caste Census की रिपोर्ट जारी की गई। वहीं अब मामले पर नेताओं की प्रक्रिया भी सामने आ रही है। Congress नेता Udit Raj जाति के नाम पर सनातन का अपमान कर रहे हैं। एक तरफ PM Modi सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं दूसरी ओर विपक्ष जाति की राजनीति से वोट साधने में जुटा है।