इजराइली टैंकों ने गाजा में मचाई तबाही, आधी रात को सीमा पार पहुंचा सैनिकों का दल
Updated Oct 28, 2023, 08:03 PM IST
आधी रात को गाजा में इजराइल का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. अब गाजा में इजराइली टैकों ने कहर बरपाया है. इसका एक वीडियो इजराइली डिफेंस फोर्स ने भी जारी किया. इस वीडियो में गाजा में टैंकों की लंबी कतार दिखी है.