इजराइली टैंकों ने गाजा में मचाई तबाही, आधी रात को सीमा पार पहुंचा सैनिकों का दल

आधी रात को गाजा में इजराइल का ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. अब गाजा में इजराइली टैकों ने कहर बरपाया है. इसका एक वीडियो इजराइली डिफेंस फोर्स ने भी जारी किया. इस वीडियो में गाजा में टैंकों की लंबी कतार दिखी है.