एनआरआई कैब में 1 करोड़ के गहने भूले, पुलिस ने 4 घंटे में लौटाया
एक NRI कपल ने अपनी बेटी की मेंहदी के फंक्शन में ग्रेटर नोएडा आने के लिए एक कैब बुक की. दोनों कैब में बैठे और फंक्शन के लिए ले जा रहा सामान कैब की डिक्की में रख दिया. डेस्टिनेशन आने पर वे कैब से उतर गए. वहां पहुंचने पर उन्हें एहसास हुआ कि वे ज्वैलरी से भरा बैग तो कैब में ही भूल आए. ज्वैलरी की कीमत करीब एक करोड़ की थी. आनन-फानन में उन्होंने Noida Police को मामले की जानकारी दी.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited