इस टेक्नालॉजी में नंबर 1 India ने America-China की निकाली हेकड़ी !

Digital Payment: दुनिया में भारत की साख तेजी से बढ़ रही है.हर क्षेत्र में हिंदुस्तान तेजी के साथ विकास कर रहा है.तरक्की की नई ऊंचाईयें छू रहा है.भारत में विकास की इस रफ्तार को देखकर अमेरिका और चीन भी हैरान,परेशान हैं. जी हां, डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. दुनिया में सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट करने के मामले में भारत टॉप पायदान पर पहुंच गया है. भारत की तरफ से साल 2022 में रिकॉर्ड संख्या में डिजिटल पेमेंट की गई.