फ्रांस में पुलिस शूटआउट में 17 साल के अल्जीरियाई मूल के नाहेल की मौत के बाद वहां हिंसा भड़की हुई है. फ्रांस के कई शहरों में प्रदर्शनकारी अब भी सड़कों पर हैं. इस सबके बीच 14 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान वो फ्रांस की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी सैन्य परेड बैस्टिल डे परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.भारतीय सेना का एक दल भी इस परेड में शामिल होगा. उनके इस दौरे से दोनों देशों के रिश्ते को मजबूत होने की उम्मीद है. उम्मीद है कि मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देश महत्वपूर्ण रक्षा समझौते पर मुहर लगाएंगे.