ईसाई बने 170 परिवारों ने Hindu धर्म में की Ghar wapsi

गुजरात के नवसारी जिले के कावडेज गांव में 170 परिवार जो ईसाई धर्म अपना चुका थे उन्होंने उसे छोड़ भी Hindu धर्म में घरवापसी कर ली है. बता दें कि गुजरात के कई आदिवासी बहुल इलाकों से पहले भी बड़ी संख्या में हिंदू से ईसा धर्म अपनाने के मामले आ चुके हैं जिन परिवारों ने बाद में फिर हिंदू धर्म में घर वापसी की है.नवसारी में में स्वामीनारायण संप्रदाय के संत की मौजूदगी में ईसाई धर्म में शामिल हो चुके 170 परिवारों की हिंदू परिवारों की घरवासी कराई गई.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited