भारत के 2 दोस्त Shia-Sunni देश अब बरसों बाद दुश्मनी क्यों छोड़ रहे ?

भारत के दो दोस्त और दोनों Muslim देश. बात हो रही है Saudi Arab और Iran की.इस्लामिक देश होने के बावजूद एक लंब अरसे से दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी खराब रहे हैं या यूं कहें 36 का आंकड़ा रहा है. ये शिया और सुन्नी आबादी वाले देश अब अपनी सारी दुश्मनी भुलाकर औपचारिक रिश्तों की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. सऊदी अरब की तरफ से एक तकनीकी प्रतिनिधिमंडल स्थिति का आकलन करने और देश में सऊदी दूतावास और महावाणिज्य दूतावास को फिर से खोलने की प्रक्रियाओं पर चर्चा करने के लिए ईरान पहुंचा.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited