नई राजधानी के लिए 2000 कि.मी. दूर से गंगाजल लाए चोल राजाओं के साम्राज्य की पूरी कहानी
गंगा जल लाने के लिए राजेंद्र चोल प्रथम ने 1023 से 1027 तक सैन्य अभियान चलाया. राजेंद्र चोल अपनी विशाल सेना के साथ गंगाजल लेने जा रहे थे। उस दौर में कोई भी राजा इतनी विशाल सेना को अपने राज्य में प्रवेश नहीं देते थे, क्योंकि उन्हें साम्राज्य गंवाने का डर रहता था.इस दौरान उन्होंने उड़ीसा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल और आज के बांग्लादेश को पराजित किया .सैन्य अभियान के आखिर में राजेंद्र चोल प्रथम ने बंगाल में गंगासागर से गंगा जल लिया.गंगाजल लेकर 2 हजार किलोमीटर वापस आए और नई राजधानी का नामकरण गंगा के नाम पर किया#TimesNowNavbharatOriginals
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited