क्या 2024 के Loksabha चुनाव से पहले ही INDI गठबंधन टूट जाएगा ?
Nitish Kumar INDI गठबंधन के कर्ता धर्ता थे। उनकी कोई पूछ नहीं हो रही है। ऊपर से उन्होंने बिहार विधानसभा में ऐसी बातें कह दीं कि सबने नीतीश कुमार से कन्नी काट ली,केजरीवाल का कोई ठिकाना नहीं कि कब वो जेल चले जाएं. उनके लोग तो जेल से सरकार चलाने की प्लानिंग करके बैठे हैं। उन्हें गठबंधन से ज्यादा केजरीवाल के जेल जाने की फिक्र है.Akhilesh को गठबंधन से अब कुछ ज्यादा लेना देना नहीं रह गया। वो तो कांग्रेस की ही बैंड बजाने में आजकल जुटे हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited