समंदर के नीचे मिला अरबों के खजानों के साथ 300 साल से डूबा हुआ जहाज

कोलंबिया के तट से दूर समुद्र में 300 साल पुराना जहाज मिला जिस पर करीब 17 हजार डॉलर का खजाना भी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पानी में डूबे इस जहाज में सोना, चांदी, पन्ना समेत कई कीमती सामान मिले हैं.