एक और श्रद्धा हत्याकांड होते-होते रुका ! 35 टुकड़े करने की धमकी देने वाला फैज गिरफ्तार

श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करने वाला आफताब सलाखों के पीछे है और उसे फांसी देने की मांग हो रही है. अब कानपुर से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है लेकिन अच्छी बात ये रही के आरोपी मोहम्मद फैज को वक्त रहते गिरफ्तार कर लिया गया.दरअसल, पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता थाना इलाके का है जहां एक नाबालिग छात्रा को मोहम्मद फैज नाम का युवक पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा था.लड़की के पिता ने फेज के खिलाफ कानपुर के नौबस्ता थाने में FIR दर्ज करवा दी. लेकिन आरोपी फैज की हिम्मत तो देखिये वो फिर भी अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया और लड़की को परेशान करता रहा.फैज छात्रा को और उसके घरवालों को धमकी देने लगा कि वो उसके टुकड़े करके जंगल में फेंक देगा.