क्या Acharya Pramod Krishnam का 2024 चुनाव से पहले BJP में जाना तय है ?

Acharya Pramod Krishnam अकसर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. कभी पार्टी लाइन के खिलाफ बयान देकर तो कभी PM Modi की खुलकर तारीफ करने पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा मान चुके आचार्य प्रमोद का अब कहना है कि विपक्ष की एकता से नरेंद्र मोदी को नहीं हराया जा सकता. बिना चेहरे के मोदी को हराना नामुमकिन है.हालांकि आचार्य प्रमोद ने ये जरूर कहा कि कांग्रेस ही बीजेपी को हरा सकती है.उन्होंने कहा कि BJP को इस देश में रोकना है तो कांग्रेस को ताकत देनी होगी. क्षेत्रीय दलों में इतना दम नहीं कि वो बीजेपी को रोक सकें.आचार्य प्रमोद कृष्णम का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब विपक्षी दल एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं और विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A नाम से हाल में नया गठबंधन बनाया है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited