कंगाली से जूझ रहे Pakistan के लिए अमेरिका से बहुत बुरी खबर आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने World Bank की कमान भारतीय मूल के Ajay Singh Banga के हाथ में सौंप दी है. ये पद इतना महत्वपूर्ण है कि अजय सिंह बंगा की नियुक्ति का ऐलान खुद राष्ट्रपति बाइडेन ने किया था. अजय सिंह बंगा पहले भारतीय मूल के नागरिक होंगे, जो वर्ल्ड बैंक की कमान संभालने जा रह हैं.