सफाईकर्मी पति आलोक ने बरेली शुगर मिल के जीएम पद पर तैनात ज्योति मौर्या के खिलाफ न सिर्फ बेवफाई के आरोप लगाए बल्कि रिश्वत लेने जैसे गंभीर इल्जाम भी मढ़े हैं। आलोक तो बकायदा 100 पन्नों की पोथी मीडिया को सौंप रहे हैं। हालांकि ज्योति मौर्या ने कहा है कि वो अदालत में अपनी बात रखेंगी। सही गलत की बहस से अलग हट के हम आपको बता देते हैं आलोक मौर्या और एसडीएम ज्योति मौर्या का पूरा किस्सा बिल्कुल शुरुआत से।