क्या America ने HAARP का इस्तेमाल कर के Turkey और Syria में Earthquake ला दिया? जानिए

Turkey Earthquake: क्या अमेरिका ने किसी हथियार का इस्तेमाल कर के तुर्की और सीरिया में भूकंप ला दिया? सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. लोग कई तरह के कॉन्सपिरेसी थियरीज शेयर कर रहे हैं. इसके मुताबिक तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप लाने के पीछे अमेरिका का हाथ है. लोग इसके पीछे अमेरिका के हार्प को जिम्मेदार बता रहे हैं.