कहां छिपा है Amritpal Singh, तलाशने में जुटी पुलिस

खालिस्तान समर्थक Amritpal Singh की तलाश में Punjab Police जमीन आसमान एक किए हुए है. 18 मार्च 2023 से फरार अमृतपाल का अभी तक सुराग नहीं लग सका है. पंजाब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हाई अलर्ट तक घोषित कर चुकी है. उत्तराखंड में भी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इस बीच पुलिस को आशंका इस बात की है कि अमृतपाल अपने घर वालों से संपर्क में है विदेश भागने की तैयारी में है. पुलिस को पूछताछ में घर से उसका पासपोर्ट गायब मिला है.