जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 13 सितंबर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.इस आतंकी हमले में सेना के एक कर्नल,एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए...उसके एक दिन बाद एक और घायल जवान की शहादत की खबर आई.आतंकी एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित गुफा में छिपे हुए हैं. घना जंगल होने के चलते आतंकियों पर नजर रखने में परेशानी हो रही है. इसके लिए सुरक्षा बलों के जवान इजरायल से लिए गए हेरॉन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.ड्रोन की मदद से आतंकियों पर बम गिराए गए. इसके साथ ही रॉकेट लॉन्चर से रॉकेट भी फायर किए गए.