भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ पहलवानों का धरना खत्म हो चुका है. भारत के 30 पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना शुरू किया था और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, बृजभूषण ने इस आरोपों को सिरे से खारिज किया और पहलवानों पर आरोप लगा दिए.तीन दिन तक चला पहलवानों का प्रदर्शन शुक्रवार रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बातचीत के बाद खत्म हो गया.