कौन हैं Armita Garawand जो Iran में हिजाब नहीं पहनने पर पहुंची कोमा में?

Armita Garawand वो हैं जो Iran में हिजाब नहीं पहनने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गईं और भारी पिटाई के बाद कोमा में पहुंच गई हैं. ईरान में हिजाब विवाद में Mahsa Amini अपनी जान गंवा चुकी हैं और उनकी मौत के बाद ईरान में जबरदस्त विवाद हुआ था, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भी हुए थे, लेकिन लगता है ईरान ने इस मामले में कोई सबक नहीं लिया है. ईरान में फिर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें आरोप है कि हिजाब नहीं पहनने पर एक 16 साल की लड़की की ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने इतनी पिटाई की है लड़की कोमा में चली गई है. हालांकि ईरान की सरकार ने इससे इनकार किया है और कहा है कि लड़की लो ब्लड प्रेशर की वजह से "बेहोश" हुई और इसमें पुलिसवालों का कोई रोल नहीं है

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited