क्या विपक्षी एकता में खलल डालने वाले हैं Arvind Kejriwal ?

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता को मजबूती देने और बीजेपी से मुकाबले के लिए बिहार में विपक्षी दलों का जमावड़ा हुआ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में देश भर से तमाम विपक्षी नेता जुटे, जो मिलकर लोकसभा चुनाव में उतरने और संयुक्त रणनीति बनाने पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठे. हालांकि इस महत्वपूर्ण बैठक से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस को अल्टीमेटम दे दिया था कि अगर उसने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ साथ नहीं दिया तो वह बैठक का बहिष्कार करेंगे. लेकिन कांग्रेस ने उनके इस धमकियों की परवाह नहीं की. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के खिलाफ बयान जारी कर दिया है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited