24 फरवरी को Prayagraj में हुए Umesh Pal Murder Case में बहुबली Atique Ahmed का नाम सामने आने के बाद उसके एक-एक गुर्गे को मिट्टी में मिलाने का काम चल रहा है. पहले Encounter में अतीक के शूटर अरबाज़ को ढेर किया गया फिर अतीक के गुर्गे उस्मान को भी शूटआउट में मार गिराया गया अब अतीक का एक और गुर्गा पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उमेश पाल हत्याकांड से 5 दिन पहले माफिया अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन के साथ नजर आने वाले सुधांशु उर्फ Balli Pandit को पुलिस ने दबोच लिया है.