इधर Atique Ahmed दोषी करार उधर जूते की माला लेकर पहनाने पहुंचा वकील !
माफिया से राजनेता बना Atique Ahmed 28 मार्च, 2023 को यूपी के प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में जब दोषी करार दिया गया तब उसकी आंखों से आंसू निकल आए थे. कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि अतीक उस समय रोने लगा था और उसका भाई अशरफ भी फफक-फफक कर रो रहा था.इससे कुछ देर पहले कोर्ट के बाहर एक वकील अतीक को जूते- चप्पलें की माला पहनाने के लिए पहुंच गया. भीड़ के बीच जूते-चप्पलों की माला लेकर खड़े वरुण नाम के वकील ने मीडिया से कहा- अगर वो अतीक को ये माला पहना देता है तो पूरा पाल समाज और पूरी वकील कम्युनिटी को खुशी होगी.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited