कौन है लवलेश तिवारी जिसकी गोली से मरा Atique Ahmed ?

प्रयागराज में माफ‍िया अतीक और अशरफ की हत्‍या करने वाले तीन हत्‍यारों में एक बांदा का रहने वाला लवलेश त‍िवारी भी शाम‍िल है.लवलेश पर चार मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें एक चिल्ला, दो बांदा में जबकि चौथे की जानकारी ली जा रही है.अतीक पर गोली चलाने वाले लवलेश की पूरी कुंडली जानिए।