पत्नी शाइस्ता ने हर बुरे काम में पति Atique Ahmed का साथ दिया. यहां तक बच्चों की परवरिश भी उसी अंदाज में की गई जैसा अतीक ने चाहा. तब वो डॉन की बीवी बनकर खुश थी, वो खुश थी बच्चों के हाथों में किताबों की जगह बंदूक थमाकर, लेकिन उसे ये नहीं पता था कि उसके यही कर्म उसे एक दिन बर्बाद कर देंगे. अभी अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन पुलिस से भागती फिर रही है. पहले शाइस्ता के बेट असद का एनकाउंटर हुआ फिर पति की दर्दनाक मौत लेकिन बदनसीब शाइस्ता दोनों को आखिर वक्त में देख तक नहीं पाई.