बेटे के जनाज़े के लिए तड़पता रहा Atique, दफनाया गया Asad

बेटे Asad की Encounter में मौत ने अतीक की नींद उड़ा दी है. अतीक को यकीन ही नहीं हो रहा कि उसका बेटा असद अब इस दुनिया में नहीं है. अतीक को जब से बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिलती वो तब से बदहवास सा हो गया है. जो अतीक अबतक मीडिया के सामने आकर कह रहा था कि मिट्टी में तो मिल चुके अब रगड़ा जा रहा है उसी अतीक के मुंह से अब एक शब्द नहीं निकल रहा. अतीक जेल में है और उसका बेटा असद मिट्टी में मिल चुका है. 15 अप्रैल की सुबह अतीक के बेटे असद को दफना दिया गया यानी असद मिट्टी में मिल गया लेकिन अतीक बेटे के जनाज़े में शामिल नहीं हो सका.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited