कौन हैं Bageshwar Baba ? जो Nagpur में अपना कार्यक्रम छोड़ कर भागे | Hindi News

मध्य प्रदेश के Bageshwar Baba यानी धीरेंद्र कुमार शास्त्री एक बार फिर चर्चाओं में हैं. इस बार वे दिव्य और चमत्कारिक शक्तियों को साबित करने को लेकर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल महाराष्ट्र की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को चुनौती दी थी कि बाबा अपनी शक्तियों को सबके सामने साबित करें. कथित तौर पर इसके बाद बाबा नागपुर में अपना कई दिनों का तय कार्यक्रम जल्दी ही छोड़कर वहां से चले गए. नागपुर की इस संस्था का आरोप है कि बागेश्वर बाबा धर्म की आड़ में अंधविश्वास फैलाते हैं. उन पर 'प्रेत दरबार' की आड़ में जादू-टोना करने का भी इल्जाम है.#bageshwarbaba#bageshwardham#bageshwardhamdhirendrakrishnashastricontroversy#shyammanav#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals