PM Modi के खिलाफ जात-पात की राजनीति को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। और 2024 के लिए एक नया चक्रव्यूह बनाया जा रहा है क्योंकि विपक्ष ने अब तक नरेंद्र मोदी के खिलाफ सब कुछ ट्राई करके देख लिया लेकिन उन्हें लग गया कि ब्रैंड मोदी इतना मजबूत है कि इसे कमजोर करना मुश्किल है इसलिए अब विपक्ष 2024 के लिए जात-पात की राजनीति को फिर से ट्राई कर रहा है।