'मजदूरों को पैसे की जगह बांट दी शराब' Bihar Police का ये स्कीम तो वायरल हो गया !

शराबबंदी वाले नीतीश कुमार के बिहार का यह वीडियो तो देखिए. जहां नीतीश कुमार की पुलिस ने ही ठेका खोल लिया और धनाधन शराब का वितरण शुरू हो गया. ये नजारा तो गजब का है. शराब के लिए बाकि राज्यों में तो ठेके खुलते होंगे. यहां ठेके बंद हैं और थाने चालू.