'मजदूरों को पैसे की जगह बांट दी शराब' Bihar Police का ये स्कीम तो वायरल हो गया !
Updated Mar 16, 2023, 02:08 PM IST
शराबबंदी वाले नीतीश कुमार के बिहार का यह वीडियो तो देखिए. जहां नीतीश कुमार की पुलिस ने ही ठेका खोल लिया और धनाधन शराब का वितरण शुरू हो गया. ये नजारा तो गजब का है. शराब के लिए बाकि राज्यों में तो ठेके खुलते होंगे. यहां ठेके बंद हैं और थाने चालू.