भारत ने कैसे बचा ली Biparjoy Cyclone से Pakistan की जान !

भारत ने Biparjoy Cyclone से Pakistan की जान बचा ली है. पाकिस्तान के वैज्ञानिकों और वहां की सरकार यह मान रही है कि भारत की वजह से ही काफी हद तक उनका देश इस महातूफान की तबाही से बच गया. यदि बीच में भारत नहीं आया होता तो पाकिस्तान बिपरजॉय तूफान की कहर की वजह से खून के आंसू रो रहा होता. दरअसल बिपरजॉय सबसे पहले भारत में गुजरात पहुंचा और यहां कच्छ के तट से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिपरजॉय का सारा दम यहीं निकल गया और पाकिस्तान पहुंचते-पहुंचते वह हांफने लगा. इससे शाहबाज शरीफ का देश बच गया.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited