बृजभूषण के खिलाफ जिन धाराओं में केस दर्ज हैं, उनमें से तीन धाराएं Non Bailable हैं, और गंभीर अपराध की श्रेणी में हैं। फिर भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई तो इसके पीछे कानूनी जानकार जो वजह बताते हैं, कि IPC की धारा 41ए के प्रावधानों और सुप्रीम कोर्ट के कई फैसलों में ये माना गया है कि अगर किसी अपराध में कानूनी सजा का प्रावधान 7 साल से कम है, तो उस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी mandatory नहीं है।