CAA नहीं बल्कि एक दूसरे कानून से मिलेगी गुजरात में आने वाले अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता. केंद्र सरकार ने एक बार फिर अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले और गुजरात के दो जिलों में रह रहे हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों को भारतीय नागरिकता देने का फैसला किया है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है. #Caa #IndiaToGrantCitizenshipToMinorities #IndianCitizenshipToMinorities #TimesNowNavbharatOriginal