पानी के बाद Chandrayaan-3 ने चांद पर ढूंढी Oxygen !
चंद्रमा पर पानी की खोज के बाद भारत को चांद पर एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है.भारतीय चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर ऑक्सीजन समेत एल्युमिनियम, कैल्शियम, मैगनीज,आयरन, सिलिकॉल, टाइटेनियम, सल्फर के सबूत खोज निकाले हैं जबकि हाइड्रोजन की खोज जारी है.यानी अब तक कुल 9 एलिमेंट चांद की मिट्टी में मिले हैं.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited