Chandrayaan-3 की सॉफ्ट लैंडिंग पर भारत ही नहीं पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. 23 अगस्त को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा. इसरो का ये तीसरा लूनर मिशन है.भारत चंद्रमा के साउथ पोल में अपना यान उतारने वाला दुनिया का पहला देश बन जाएगा. जब इसरो ये इतिहास रच रहा होगा,उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूसरे मिशन पर होंगे. जी हां,पीएम मोदी 22 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रवाना हो रहे हैं...यहां पीएम मोदी 23 अगस्त को ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर भारत का फोकस होने वाला, जिसमें आर्थिक और सुरक्षा हित ही सर्वोपरि होंगे.अफ्रीका का दौरा खत्म कर पीएम मोदी मिस्त्र के लिए रवाना होंगे.