शातिर अपराधी रहे Charles Sobhraj की अनसुनी कहानियां

नेपाल की जेल में सजा काट रहे फ्रेंच सीरियल किलर Charles Sobhraj आजादी का रास्ता साफ हो गया है. 21 दिसंबर को नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने उसे रिहा करने का आदेश दिया है. चार्ल्स दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या और फर्जी पासपोर्ट रखने के आरोप में 2003 से नेपाल की जेल में था. वह यहां आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. जुर्म की दुनिया में ‘बिकिनी किलर’ और ‘सीरियल किलर’ के नाम से कुख्यात शोभराज पर भारत, थाईलैंड, तुर्की और ईरान समेत 5 देशों में 20 से अधिक लोगों की हत्या करने का आरोप है. उसने भारत में भी 20 साल जेल में बिताए थे