बिना हथियार चलाए China से ऐसे लड़ेंगे Indian Army के ‘Amar’ जवान

PM Narendra Modi की अगुवाई में Indian Army खुद को मजबूत करने के लिए लगातार कई कदम उठा रही है. भारतीय सेना जहां एक तरफ अपने जवानों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर रही है. वहीं गलवान और तवांग सेक्टर में चीनी सैनिकों से हुई झड़प से सबक लेते हुए सेना के जवानों के लिए ट्रेनिंग में नया प्रयोग भी शुरू किया है. अब ट्रेनिंग में Amar नाम से नया मॉड्यूल जोड़ा गया है. इसमें दिए जाने वाले ट्रेनिंग में जवानों को बिना हथियारों के लड़ना सिखाया जाएगा. सेना का मानना है कि कई बार ऐसी स्थितियां होती हैं, जब जवानों को बिना हथियारों के भी दुश्मन से लोहा लेना पड़ सकता है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited